Events and Activities Details
Event image

Sawachhta Abhiyaan by NSS


Posted on 08/10/2023

एनसस यूनिट के द्वारा "स्वच्छता अभियान" एक्टिविटी का आयोजन 30 सितंबर 2023 को "स्वच्छता ही सेवा" के अंतर्गत किया गया ।सुबह 10:00 बजे कॉलेज के एनएसएस यूनिट के वॉलिंटियर्स को मेन गेट पर एकत्रित किया गया ।सभी ने कॉलेज की एनएसएस यूनिट के लिए निर्धारित एरिया की सफाई में योगदान दिया गया।सभी छात्र व छात्राओं ने प्लास्टिक, रैपर, पॉलिथीन व अन्य कचरा उठाकर गार्बेज बॉक्स में डाला। यह सारा कार्य कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर रिचा सेठिया की अध्यक्षता में हुआ। एनसस गर्ल्स यूनिट की पिओ डॉक्टर अंजु ढुल व एनसस बॉयज यूनिट के पिओ डॉक्टर अनूप कुमार ने सारा कार्य अपनी देखरेख में संपन्न करवाया। इस प्रकार " स्वच्छता ही सेवा "कॉलेज के प्रांगण की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई।