Events and Activities Details |
National Seminar
Posted on 30/01/2024
राजकीय महाविद्यालय बरवाला, पंचकूला में दिनांक 29 जनवरी, 2024 को प्राचार्य हेमंत वर्मा की अध्यक्षता में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त सहयोग से , "भारत में ग्रामीण विकास -चुनौतियां बनाम अवसर" पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी की संयोजक डॉक्टर निशा ने आज के दौर में ग्रामीण विकास की महता पर अपने विचार रखें।उद्घाटन स्थल में मुख्य वक्ता प्रोफेसर जयंती दत्ता ने ग्रामीण विकास पर भारत सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। भारत में प्राचीन समय में ग्रामीण विकास और आधुनिक समय के दौर में ग्रामीण विकास के अंतर को समझाने तथा ग्रामीण क्षेत्र में अनुसंधान के कार्य क्षेत्र पर अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि श्री आनंद मोहन शरण ,अतिरिक्त मुख्य सचिव ,उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा ने विकसित भारत के सपने को साकार करने में ग्रामीण क्षेत्र की उपलब्धियां तथा अवसर पर अपने विचार रखें। इसके बाद 'भारत में ग्रामीण विकास' पुस्तक तथा वेदांतिका पत्रिका का अनावरण किया गया।डॉ विनय यादव यादव द्वारा मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया गया। इस मौके पर अभिलेखागार विभाग हरियाणा पंचकूला से पुरालेखपाल अधिकारी मीनाक्षी एवं मनोज सिंधु द्वारा महाविद्यालय में दुर्लभ एवं ऐतिहासिक दस्तावेजों और पाण्डुलिपियां एवं विस्मृत प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। सेमिनार में चार सत्र रखे गए । प्रथम सत्र की अध्यक्षता श्रीमती रीटा गुप्ता जिला उच्च शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्या,श्री माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय विद्यालय पंचकूला ने अध्यक्षता की ।उन्होंने प्रोफेसर मोहिंदर सिंह, पूर्व अध्यक्ष,लोक प्रशासन विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया ।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में और विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं तथा चुनौतियां तथा योजनाओं को सही तरीके से लागू करें तो ग्रामीण क्षेत्र के विकास में बहुत सारी उपलब्धियां प्राप्त की जा सकती है पर अपने विचार रखें। प्राचार्य प्रोफेसर हेमंत वर्मा ने विकसित भारत में ग्रामीण विकास पर डॉ सुमित ढोकवाल प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री विभाग,
पीजीआईएमएस रोहतक, प्रोफेसर डॉक्टर गौरव कलोतरा , भूगोल विभाग पंजाब विश्वविद्यालय तथा प्रोफेसर डॉक्टर जगबीर सिंह दहिया भूगोल विभाग एस.एस विद्यालय दिल्ली यूनिवर्सिटी को पैनल चर्चा के लिए आमंत्रित किया । प्रोफेसर ढोकवाल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे जननी शिशु योजना, जननी सुरक्षा योजना, विभिन्न बीमारियों के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता, स्वास्थ्य,कृषि शिक्षा आदि विषयों को प्रमुखता से लागू करने पर विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को को प्राप्त करने पर जोर दिया। जगबीर सिंह दहिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों उचित मार्गदर्शन किया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के विकास में बहुत सारी उपलब्धियां को प्राप्त किया जा सकता है। चौथे सत्र में डॉक्टर अंजु मनोचा संयुक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग विभाग द्वारा डॉक्टर वरुण अरोड़ा प्रोफेसर पीजीएमएस रोहतक कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को आमंत्रित किया गया। समापन सत्र में श्री सुनील जागलान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया। समापन सत्र में मुख्य वक्ता के तौर पर श्रीमती अर्चना मिश्रा कुलपति डॉक्टर बी आर अंबेडकर नेशनल यूनिवर्सिटी सोनीपत ने शिरकत की ।उन्होंने प्रोफेसर प्राचार्य हेमंत वर्मा को तथा सारी बरवाला कॉलेज की टीम को इस सेमिनार के लिए बधाई दी । इस सेमिनार में 220 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें दो केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली चंडीगढ़ एवं 11 राज्यों से पेपर प्राप्त हुए।अंत में प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षण एवं गैर शिक्षण सदस्यों को, सेमिनार कार्यों में लगे हुए सदस्यों का सफल पूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद किया गया।
|