Events and Activities Details |
QUIZ COMPETITION organized by various Departments under the Aiges of IQAC
Posted on 16/09/2023
राजकीय महाविद्यालय, बरवाला पंचकूला में दिनांक 16 सितंबर 2023 को प्राचार्या ऋचा सेतिया के दिशा निर्देशन में एवं IQAC के तत्वाधान में विभिन्न विभागों द्वारा -रसायन,भूगोल,अंग्रेज़ी, भौतिक , कंप्यूटर विज्ञान, राजनीति,वाणिज्य और इतिहास विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मंच का संचालन सभी विषयों के प्रोफेसर द्वारा किया गया एवं अपने-अपने विषयों से संबंधित प्रश्नों को पूछा गया । इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया प्रथम स्थान टीम B को द्वितीय स्थान टीम D को और अंतिम स्थान टीम F को मिला सभी टीमों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली । इस मौके पर श्री राकेश कुमार, अरमान, प्रवीण कुमार, रणवीर सिंह, नीरज रोहिल्ला, अनूप कुमार, निशा राज, रोहिणी सिंगला, विनय यादव, डॉ शुभा अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ उपस्थित रहे । सभी प्रतियोगियों को हार्दिक बधाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
|