Events and Activities Details
Event image

Boot Camp organized by Placement Cell and Enterprenaur Development Cell


Posted on 16/09/2023

राजकीय महाविद्यालय बरवाला में प्लेसमेंट सेल व एंटरप्रेन्योर डिवेलपमेंट सेल के तत्वावधान में एक विशेष बूट कैंप का आयोजन किया गया । इस बूट कैंप की मुख्य वक्ता तनुश्री चंद्रा स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर सेक्टर 1 पंचकूला ने विद्यार्थियों का सवरोज़गार व उद्यमशीलता संबंधी मार्गदर्शन किया ।उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपना भविष्य नया बिज़नस शुरू करके सँवार सकते हैं । प्लेसमेंट सेल कन्वीनर डॉक्टर हरवन्दना ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया और कहा कि इस मार्गदर्शन से महाविद्यालय के विद्यार्थी बहुत लाभांवित् होंगे । इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे । महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर ऋचा सेतिया ने प्लेसमेंट सेल के द्वारा आयोजित किए गए इस बूट कैंप में विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों को 54 घंटों में startup बनाने की प्रतियोगिता के विषय में बताया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार 40000 रुपए, dusra 25000 और तीसरा 150000 रहेगा।