Events and Activities Details |
Diwali Mela
Posted on 04/11/2023
आज दिनांक 4/11/2023 को राजकीय महाविद्यालय (पंचकूला) महाविद्यालय के प्रांगण में "दिवाली मेला"का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हेमंत वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस आयोजन में माता मनसा देवी कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर रीटा गुप्ता को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इसके अतिरिक्त पंचकूला के राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर यशपाल , राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य डॉक्टर प्रमिला मलिक, राजकीय महाविद्यालय मोरनी की प्राचार्य डॉक्टर शैलजा थे। राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र आंचल डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन डॉक्टर कुलदीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बरवाला के प्राध्यापक उपस्थित रहे।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (लड़के/लड़कीयां) बरवाला के 35 -35 विद्यार्थियों ने भी दिवाली मेले में भाग लिया । दिवाली मेले के माध्यम से सभी विद्यार्थियोंको एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने अपने-अपने फूड स्टॉल, डेकोरेटिव आइटम्स के स्टॉल, गेम्स के स्टाल , कपड़े और विभिन्न चीजों के स्टाल लगाए। जेनुइन रेट पर विभिन्न स्टूडेंट्स व टीचर्स ने अलग-अलग स्टॉल पर सभी तरह की आइटम्स खरीदी व मेले का आनंद लिया। महाविद्यालय के प्रांगण में चहल पहल का माहौल रहा ।यह दिवाली मेला वूमेन सेल के सदस्य डॉक्टर कल्पना हुड्डा ,डॉक्टर अपर्णा, डॉक्टर शुभा व डॉक्टर अंजु ढुल की देखरेख में संपन्न हुआ। महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी सभी स्टॉल्स के संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया। इस प्रकार यह दिवाली मेला सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
|