Events and Activities Details
Event image

Poster Making Competition by Various Departments


Posted on 08/10/2023

राजकीय महाविद्यालय, बरवाला पंचकूला में दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 को प्राचार्या ऋचा सेतिया के दिशा निर्देशन में एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(IQAC) के तत्वाधान में विभिन्न विभागों द्वारा -रसायन,भूगोल,अंग्रेज़ी, पंजाबी , कंप्यूटर विज्ञान, गणित, राजनीति,वाणिज्य विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विभिन्न विषयों के विभागों ने इस प्रतियोगिता में में भाग लिया ।प्रथम स्थान महक बीकॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान प्रभात बीएससी द्वितीय वर्ष, तीसरा स्थान राज तिवारी बीए द्वितीय वर्ष को, चौथा स्थान रजनी बीकॉम द्वितीय वर्ष और पांचवा स्थान मनीष कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया । निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ विनय यादव, डॉक्टर हरवंदना,डॉक्टर बिंदु , श्री प्रवीण कुमार और डॉक्टर राकेश कुमार ने निभाई।इस मौके पर श्री राकेश कुमार, अरमान, प्रवीण कुमार, रणवीर सिंह, नीरज रोहिल्ला, डॉक्टर अनूप कुमार, डॉ अंजू अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ उपस्थित रहे । सभी प्रतियोगियों को हार्दिक बधाई दी गई और उन्हें कॉलेज में होने वाले विभिन्न प्रोग्रामों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।