Events and Activities Details
Event image

Closing Ceremony of 29th Annual Athletics Meet


Posted on 04/11/2023

राजकीय महाविद्यालय, बरवाला, पंचकूला में हुआ दो दिवसीय 29 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन दिनांक 4.11.2023 को प्राचार्य डॉ हेमंत वर्मा जी की अध्यक्षता में और सपोर्टस बोर्ड के दिशा निर्देशन में दो दिवसीय 29 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में प्राचार्या डॉक्टर रीटा गुप्ता जी , माता मनसा देवी संस्कृत राजकीय महाविद्यालय पंचकूला ने बतौर मुख्य अतिथि , डॉक्टर कुलदीप सिंह बैनीवाल वशिष्ठ अतिथि , विशेष वशिष्ठ अतिथिगण के रूप में प्राचार्या डॉक्टर प्रोमिला मलिक राजकीय महाविद्यालय कालका, डॉक्टर शैलजा छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय मोरनी ,डॉक्टर रजनी भल्ला राजकीय कन्या महाविद्यालय शहजादपुर, डॉक्टर यशपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय सेक्टर -1 पंचकूला और श्री ओम सिंह राणा सरपंच, ग्राम पंचायत बरवाला तथा भिन्न -भिन्न स्कूलों से आए अध्यापकगणों ने अपने-अपने स्कूलों के बच्चों के साथ शिरकत की ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर हेमंत वर्मा जी ने सभी सम्मानीय अतिथियों का धन्यवाद किया तथा विजेताओं को बधाई दी । डॉक्टर हेमंत वर्मा ने वर्मा ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक समापन पर sports बोर्ड को भी बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर रीटा गुप्ता तथा वशिष्ठ अतिथि डॉक्टर कुलदीप सिंह बैनीवाल ने महाविद्यालय के बच्चों का अपने अपने-अपने आशीर्वाद वचनों से उत्साह वर्धन के साथ साथ महाविद्यालय से जुड़ी हुई अपनी पुरानी यादों से परिचित करवाया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 100 छात्रों ने भिन्न-भिन्न 17 प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।100 मीटर दौड़ में सचिन शर्मा बी.ए प्रथम वर्ष , जतिन बी.ए अंतिम वर्ष ने और अश्वनी बीकॉम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में अश्विनी कुमार बीकॉम अंतिम वर्ष तथा नीतिका बीसीए 1 को बेस्ट एथलीट के रूप में चुना गया । इस मौके पर टीचिंग स्टाफ की 100 मीटर की दौड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रही जिसमें रणवीर सिंह सहायक प्रोफेसर भूगोल ने प्रथम स्थान ,अरमान सहायक प्रोफेसर इंग्लिश ने द्वितीय स्थान तथा सहायक प्रोफेसर गणित अनूप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। Sports बोर्ड के संयोजक जगपाल सहायक प्रोफेसर पंजाबी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक अधिकारी कर्मचारियों का धन्यवाद किया।