News Details
News image

Five Days placement workshop


Posted on 20/01/2024

राजकीय महाविद्यालय बरवाला (पंचकूला) में रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ| राजकीय महाविद्यालय बरवाला (पंचकूला)में प्राचार्य डॉ. (प्रोफेसर ) हेमंत वर्मा की अध्यक्षता, कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. विनय यादव के मार्गदर्शन मे एवं रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ दिनांक 18 जनवरी 2024 से किया गया| यह कार्यशाला 24 जनवरी तक चलेगी व उसके उपरांत 25 जनवरी को मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस पांच दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी रोजगार मेला के लिए विधार्थियो का व्यक्तित्व विकास करना व साक्षात्कार कौशल की जानकारी प्रदान करना है ताकि वे आगामी रोजगार मेले मे आई कंपनियों मे रोजगार हासिल कर सके । इसमे सभी संकायो (कला, वाणिज्य, विज्ञान व कंप्यूटर विज्ञान) से विधार्थियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मुख्य वक्ता बेनु राव, राव अकादमी, पंचकुला ने कॉलेज के विधार्थियो को बड़े रोचक ढंग से व्यक्तित्व विकास व साक्षात्कार कौशल सम्बन्धी ज्ञान प्रदान किया| वक्ता ने बड़े व्यावहारिक ढंग से विधार्थियो को साक्षात्कार सफल बनाने मे आवश्यक बिन्दुओ को समझाया। कार्यशाला के पहले दिन मैडम बेनु राव ने बायोडाटा /रिज्यूमे के विभिन्न घटको को विस्तार से उदाहरणों के माध्यम से समझाया। इस कार्यशाला में रोजगार प्रकोष्ठ की संयोजक सहायक प्रोफेसर रूबी मंगला, नीरज रोहिल्ला, डॉ. ममता रानी, डॉ. रणबीर व अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे| अंत में प्लेसमेंट सेल कन्वीनर रूबी मंगला ने अत्यंत प्रभावी कार्यशाला के लिए मुख्य वक्ता मैडम बेनू राव का धन्यवाद किया व सभी विद्यार्थियों को 5 दिन तक इस कार्यशाला का लाभ उठाने के लिए निर्देशित किया।